📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए सख्त निर्देश, नकली उर्वरकों और अवैध भंडारण पर अब होगी ज़ीरो टॉलरेंस नीति
भोपाल, 24 जुलाई | The India Speaks
मध्यप्रदेश में खरीफ 2025 के लिए उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद की कालाबाजारी और नकली उर्वरकों पर कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए और उर्वरकों की उपलब्धता पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित हो।
🛑 अब तक दर्ज हुईं 30 FIR, 56 लाइसेंस रद्द
बैठक में बताया गया कि खाद की अवैध बिक्री, फर्जी टैगिंग और भंडारण के मामलों में 30 एफआईआर दर्ज, 56 लाइसेंस रद्द, 70 निलंबित और 188 विक्रेताओं को प्रतिबंधित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन जिलों में यूरिया की अधिक मांग है, वहां अगले सात दिनों में आने वाले रैक और वितरण की जानकारी का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जाए।
📞 7772828778 | 7723024600
⚠ अवैध उपयोग पर सख्ती: शराब, पेंट, पोल्ट्री में यूरिया का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं
सीएम यादव ने स्पष्ट किया कि अनुदानित यूरिया का पशु आहार, पोल्ट्री फीड, शराब और पेंट इंडस्ट्री में इस्तेमाल गैरकानूनी है। ऐसे मामलों में तुरंत निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विपणन संघों और पैक्स में खाद का भंडारण तय अनुपात के अनुसार हो, ताकि किसानों को समय पर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
✅ नैनो यूरिया को मिलेगा बढ़ावा, घर-घर वितरण पर भी विचार
मुख्यमंत्री ने नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने और किसानों की जरूरत के अनुसार घर-घर खाद पहुंचाने की व्यवस्था पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम अनुदानित यूरिया के दुरुपयोग को रोकने में कारगर होगा।
🟡 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778
📧 Email: editor@theindiaspeaks.com