📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

जनप्रतिनिधियों ने उठाई एक ही परिसर में तहसील और एसडीएम कार्यालय की मांग

रिपोर्टर: सोनू नायक
द इंडिया स्पीक्स | बड़वाह
/खरगोन

एनकाप्स परिसर, नर्मदा रोड पर करीब ₹1.31 करोड़ की लागत से बने नवीन अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय का लोकार्पण मंगलवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक सचिन बिरला ने रिमझिम बारिश के बीच पूजा-अर्चना और फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

कार्यक्रम में एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार शिवराम कनासे, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महिम ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


📍 तीन दिशाओं में बिखरे सरकारी दफ्तर, जनप्रतिनिधियों ने जताई चिंता

नगरपालिका अध्यक्ष व अन्य वक्ताओं ने बताया कि फिलहाल तहसील कार्यालय, कोर्ट परिसर और अब नवीन एसडीएम कार्यालय – तीनों अलग-अलग दिशाओं में स्थित हैं। इससे ग्रामीणों और आम नागरिकों को सरकारी कार्यों के लिए बार-बार इधर-उधर जाना पड़ता है।

उन्होंने मांग की कि एनकाप्स परिसर की शेष जमीन पर तहसील कार्यालय का निर्माण कर दोनों कार्यालयों को एक ही स्थान पर समेटा जाए, ताकि नागरिकों को सहूलियत मिल सके। फिलहाल नवीन एसडीएम कार्यालय से तहसील भवन की दूरी करीब 3 से 4 किलोमीटर है।


🗣️ मुख्यमंत्री से करेंगे बात – सांसद व विधायक का आश्वासन

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक सचिन बिरला ने मंच से आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा कर इस समस्या का जल्द निराकरण कराएंगे।

इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, मंडल महामंत्री महेंद्र अमई, रवि एरन, रोमेश विजयवर्गीय, एसडीओपी अर्चना रावत और टीआई बलराम राठौर सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।