कसरावद | 5 अगस्त 2025 | The India Speaks
कसरावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलगांव स्थित ढालखेड़ा अन्नपूर्णा आश्रम में मंगलवार को श्रद्धा और विकास का संगम देखने को मिला। यहां 20 लाख रुपये की लागत से बनी सीसी सड़क और नवनिर्मित नर्मदा घाट का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई भारतसिंह तंवर और कलेक्टर भव्या मित्तल रहीं।
श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत
यह सीसी सड़क अन्नपूर्णा आश्रम को सीधे नर्मदा घाट से जोड़ती है, जिससे अब श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को वर्षा ऋतु में भी आवागमन में कोई कठिनाई नहीं होगी। यह विकास कार्य 15वें वित्त आयोग की जिला पंचायत निधि और मनरेगा योजना के तहत पूरा किया गया है।
📞 7772828778 | 7723024600
गौ पूजन और त्रिवेणी रोपण से जुड़ा पर्यावरण संदेश
लोकार्पण अवसर पर कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने नर्मदा पूजन के बाद गौ पूजन किया और उन्हें गुड़-चना खिलाया। साथ ही नर्मदा किनारे त्रिवेणी (पीपल, नीम और बड़) का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं
कार्यक्रम में परमपूज्य सच्चिदानंद महाराज, पंडित सूर्यप्रकाश पौराणिक, पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, और जनपद पंचायत सीईओ रीना किराड़े सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद रहे।
इस दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया जाएगा।
🔸अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरें या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें:
📞 7772828778 | ✉️ Email: editor@theindiaspeaks.com