📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
बड़वाह| 01 जुलाई 2025 | द इंडिया स्पीक्स
राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर बड़वाह विकासखंड के शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस व्यवस्था को केवल शिक्षा विभाग तक सीमित न रखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय विभागों में एक साथ लागू किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) श्री सत्यनारायण दर्रो को सौंपा गया।
राज्य शिक्षक संघ के जिला महामंत्री श्री भुवनेश पाराशर, संगठन मंत्री श्री सरदार चौहान और ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री शेरसिंह रावत के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में “हमारे शिक्षक” ऐप के माध्यम से ई-अटेंडेंस योजना प्रारंभ की गई है।
📞 7772828778 | 7723024600
ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश का शिक्षक वर्ग लगातार निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप शासकीय विद्यालयों का प्रदर्शन बोर्ड परीक्षाओं में अत्यंत सराहनीय रहा है। यहां तक कि स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा शासकीय शिक्षकों के कार्यों की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा भी की गई है।
शिक्षकों का कहना है कि केवल शिक्षकों पर ही ई-अटेंडेंस लागू करना समाज में यह संदेश देता है कि शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हैं, जबकि यह वास्तविकता से परे है। उन्होंने इसे “गुरु पद की गरिमा के प्रतिकूल” बताया और कहा कि यह कदम शिक्षकों के मनोबल को ठेस पहुँचाने वाला है।
महावीर पटेल द्वारा ज्ञापन का वाचन करते हुए मांग की गई कि जब तक यह योजना प्रदेश के समस्त शासकीय विभागों में एक साथ लागू नहीं की जाती, तब तक इसे शिक्षकों के लिए स्थगित किया जाए।
इस अवसर पर विजयश्री रावत, वंदना शर्मा, ममता श्रीवास्तव, सुभद्रा मंडलोई, दुर्गा पटेल, ममता रेकल, भारती कोचक, रिंकू मंडलोई, कविता मुजाल्दे, नीति देशवाली, मनीषा सितोले, सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
अन्य प्रमुख शिक्षकों में पुष्पेंद्र रावल, भारत सिंह सोलंकी, सुनील फतंगड़े, रामेश्वर पाटीदार, मयाचंद मंडलोई, गोरेलाल नार्वे, अतुल पाटील, इंदरसिंह बालके, दिलीप बिर्ले, एस.के. राठौर, देवकरण सितोले, जियालाल बालके, सचिन वर्मा, छगनलाल कोचले, बदलाम सिंह चौहान, दिलीप मूसले, दिनेश कड़ोले, सुधीर भावसार, रवि पगारे, पंकज खेडेकर, चंद्रकांत रावल, दौलत सिंह राजपूत, मिथिलेश ठाकुर, हिम्मत सिंह चौहान, चंद्रपाल कुशवाह, सजनसिंह मंडलोई, उम्मेदसिंह मुजाल्दे, देवीसिंह मंडलोई, कपीश पुराणिक, जगदीश कनाडे, शैलेंद्र सोहनी आदि शामिल रहे।