“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत ग्रामीणों ने उठाई स्वच्छता की जिम्मेदारी
गोगावां, 13 अगस्त 2025।
गोगांवा विकासखंड में सोमवार को “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में ग्राम पंचायत शाहपुरा में ग्रामीणों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
जनभागीदारी से भरा स्वच्छता का संकल्प
📞 7772828778 | 7723024600
ग्राम पंचायत परिसर में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल संरक्षण, स्वच्छता और जल स्रोतों की सुरक्षा जैसे विषयों पर जागरूकता दी गई। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने भी बखूबी भाग लिया और स्वच्छता रैली निकालकर गांववासियों को साफ-सफाई का महत्व समझाया।
“हमें केवल अपने घर नहीं, अपने गांव और समाज को भी स्वच्छ बनाना है, यही आज़ादी का असली अर्थ है।” – कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण
अधिकारी भी रहे मौजूद
इस आयोजन में खंड पंचायत अधिकारी उदय पाटीदार, PHE विभाग के ब्लॉक समन्वयक विजय पाटीदार, स्वेच्छाग्राही रुपसिंह चौहान, ग्राम सचिव, सरपंच, शिक्षकगण और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने हस्ताक्षर कर स्वच्छता की शपथ ली।
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
7772828778 | Email: editor@theindiaspeaks.com