📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
रिपोर्ट: प्रभु रंसोरे, करही | 19 जुलाई 2025
खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। सांसद निधि से खरगोन जिले के 9 अस्पतालों को डेड बॉडी फ्रीजर उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही भी शामिल है।
पोस्टमार्टम सुविधा को मिली मजबूती
दिनांक 19 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही में औपचारिक रूप से यह फ्रीजर सौंपा गया। संस्था प्रभारी डॉ. साउ जोशी ने इस सहायता के लिए सांसद का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि केंद्र में पोस्टमार्टम की सुविधा उपलब्ध है, ऐसे में डेड बॉडी फ्रीजर की अत्यंत आवश्यकता थी।
📞 7772828778 | 7723024600
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर करही के वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अस्पताल स्टाफ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत छाजेड़, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़, नगर परिषद अध्यक्ष नंदकिशोर खेड़ेकर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि और समाजसेवी:
राजेश डोसी, महेंद्र सोनी, विकास राठौड़, सुनीता तटवारे, देवेंद्र सुराणा, पियूष तिवारी, गोविंद पाटीदार, लच्छीराम नागरे, बसंत यादव, सुमित कोशल, रोहित यादव, महेश पाटीदार, शैलेश जैन, कमल जी आदि।
अस्पताल स्टाफ की ओर से लोकेन्द्र शर्मा, मनोज कुशवाह, अमित कुमार नेभानी, शुभम कर्मा, अरुण पाटीदार, राजा राठौड़ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।