बड़वाह, 9 अगस्त | The India Speaks
श्रावण मास के समापन पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग तक निकली 120 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा जल से भरे कांवड़ कंधे पर रखकर “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ पदयात्रा की। इस दौरान सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं ने जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
जन धन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने निभाई सेवा की मिसाल
नर्मदा रोड स्थित जन धन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष प्रसन्ना चाड़क और सचिव राजीव लवकर के नेतृत्व में संस्था के सभी सदस्यों ने पूरे एक माह तक कावड़ यात्रियों की निस्वार्थ सेवा की। संस्था ने रोजाना चाय, कॉफी, साबूदाने की खिचड़ी, मिष्ठान, खीर जैसी प्रसाद सामग्री वितरित कर श्रद्धालुओं की थकान मिटाई।
📞 7772828778 | 7723024600
संस्था ने इस सेवा कार्य को हर वर्ष नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर अध्यक्ष चाड़क ने सभी सदस्यों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।