10 प्रतिशत से कम उपलब्धि पर की गई कार्यवाही, सीईओ ने चेताया
खरगोन, 12 अगस्त 2025
मनरेगा योजना अंतर्गत सक्रिय जॉबकार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने वाले 23 पंचायतकर्मियों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्यवाही की है। जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह ने जुलाई माह में 10% से कम मासिक उपलब्धि दर्ज करने वाले पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों के 20 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।
किन पंचायतों पर हुई कार्यवाही?
📞 7772828778 | 7723024600
जिन पंचायतों के पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों पर कार्रवाई की गई है, वे इस प्रकार हैं:
खरगोन जनपद: नारायणपुरा व दसंगा (रोजगार सहायक)
झिरन्या जनपद: गाड्ग्यामक (सचिव), पुनासला, सेमलकूट, तितरान्या, सोनखेड़ी, गोवाड़ा, मलगांव, दामखेड़ा, अरदला, पलोना, बिलखेड़ी (रोजगार सहायक)
बड़वाह जनपद: डालची, गलगांव (सचिव)
भगवानपुरा जनपद: भग्यापुर (सचिव), गलतार, बागदरी (रोजगार सहायक)
भीकनगांव जनपद: खुडगांव, सतवाड़ा, अहिरखेड़ा (रोजगार सहायक)
महेश्वर जनपद: होदड़िया (रोजगार सहायक)
सेगांव जनपद: डालकी (रोजगार सहायक)
इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भविष्य में सुधार लाने की चेतावनी भी दी गई है।
मुख्यमंत्री स्तर पर हो रही मासिक समीक्षा
मुख्यमंत्री द्वारा जिलेवार केपीई ग्रेडिंग (Key Performance Evaluation) की मासिक समीक्षा की जा रही है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के जॉबकार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण मापदंड है। इस दिशा में लापरवाही करने वालों पर अब सीधे वेतन कटौती जैसी कठोर कार्रवाई हो रही है।
💡 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरें या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: 7772828778 | Email: editor@theindiaspeaks.com