खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, सभी सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए
खरगोन (The India Speaks)। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक्शन मोड में कार्यवाही करते हुए 17 मिठाई दुकानों और खाद्य प्रतिष्ठानों से दूध, मावा, पनीर व मिठाइयों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए हैं। ये सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं।
यह कार्यवाही कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार की गई, जिसमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल आवास्या, आरआर सोलंकी और एनएस सोलंकी मौजूद रहे।
📞 7772828778 | 7723024600
खरगोन, कसरावद, महेश्वर, मंडलेश्वर सहित कई क्षेत्रों में छापे
🔹 खरगोन शहर:
बालाजी मावा भंडार, श्रीकृष्णा टॉकीज से मावा
बालाजी राजस्थानी स्वीट्स, सनावद रोड से मलाई बर्फी, अंजीर बर्फी
रुप श्री स्वीट्स, एमजी रोड से गुपचुप मिठाई
वल्लभा स्वीट्स, तिलक पथ से मावा, मिल्क केक
🔹 कसरावद क्षेत्र:
अम्रपाली स्वीट्स, इंदौर रोड से मलाई बर्फी, मिल्क केक
चार्ली स्वीट्स, जयस्तंभ चौक से मावा
माँ भगवती स्वीट्स, जयस्तंभ चौक से मावा कतली
बालाजी स्वीट्स, मंडलेश्वर रोड से मलाई टिकिया, मावा
अजुबा डेयरी, बजरंगपुर रोड गोंगावा से मावा
🔹 महेश्वर क्षेत्र:
सियाराम स्वीट्स, एमजी रोड से मलाई बर्फी, मिल्क केक
श्री हरी होटल, मेन रोड से मावा बर्फी
मंगलम स्वीट्स, एमजी रोड से पनीर, मावा, मलाई बर्फी
कुमरावत होटल, एमजी रोड से पेडा
धर्मेन्द्र टी स्टॉल, भगत सिंह मार्ग से मिल्क केक
🔹 मंडलेश्वर क्षेत्र:
श्री बालाजी स्वीट्स, मेन रोड से मावा कतली, मावा बर्फी
श्री नागेश्वर होटल, श्रीनगर कॉलोनी से मावा कतली
मिलावट पाए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल आवास्या ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा नियम 2011 के अंतर्गत यदि कोई नमूना अमानक पाया जाता है, तो संबंधित प्रतिष्ठान के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।
🔸 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778 Email: editor@theindiaspeaks.com