📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
निमरानी (खरगोन)/ रिपोर्टर – रवी रोकड़े
रविवार को औद्योगिक क्षेत्र निमरानी स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर बने आंबेडकर पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आंबेडकर पार्क समिति के सदस्यों सहित अनेक युवाओं ने भाग लिया।
युवाओं ने संदेश दिया कि “आज के समय में जितने अधिक पेड़ लगाए जाएं, उतना ही अच्छा है, क्योंकि पेड़-पौधे ही जीवन का आधार हैं।” सभी ने मिलकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और पार्क की सुंदरता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे।
📞 7772828778 | 7723024600
पार्क समिति के सदस्यों ने बताया कि आंबेडकर पार्क में हर शाम ग्रामीण जन सैर के लिए आते हैं, ऐसे में यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ वातावरण के लिए प्रेरणादायक बन सके, इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया।
इस कार्य में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजेश बागदरे एवं ग्राम पंचायत सचिव श्री अशोक सोलंकी का विशेष योगदान रहा। दोनों ने न केवल सहयोग किया बल्कि लोगों को पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने पौधों की सुरक्षा और नियमित देखरेख का संकल्प लिया।