मूंदी, 10 अगस्त 2025 (The India Speaks)। मुंदी-पुनासा रोड पर रविवार शाम करीब 4 बजे ग्राम पुरनी निवासी एक युवक मुकेश पिता मोहन (उम्र लगभग 35 वर्ष) अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हो गया। हादसा तेलमाल फाटे के पास हुआ, जहां मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
बड़वाह के युवाओं ने बचाई जान
घायल मुकेश सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। उसी समय बड़वाह निवासी भोलू ठाकरे और गणेश किसी निजी कार्य से मूंदी जा रहे थे, जहां उन्होंने युवक को देखा। मानवता का परिचय देते हुए दोनों ने तत्काल उसे शासकीय अस्पताल मूंदी पहुंचाया।
सिर में गंभीर चोट, प्राथमिक उपचार जारी
डॉक्टरों के अनुसार मुकेश को सिर में गहरी चोट आई है। अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार जारी है और स्थिति गंभीर बनी हुई है। जरूरत पड़ने पर उसे आगे रेफर भी किया जा सकता है।
📞 7772828778 | 7723024600