बड़वाह (The India Speaks)। श्रावण मास के अंतिम चरण में स्व. कमल गुर्जर की स्मृति में तथा श्री बालाजी कावड़ यात्रा के तत्वावधान में आयोजित भव्य कावड़ यात्रा ने दूसरे वर्ष भी भक्तिमय वातावरण में जनमानस को शिवभक्ति से जोड़ा। भाजयुमो जिला मंत्री बलराम गुर्जर एवं भाजपा ग्रामीण मंडल बलवाड़ा के उपाध्यक्ष किशोर गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों शिवभक्तों ने ओंकारेश्वर महादेव का पूजन कर मां नर्मदा से जल भरकर कांवड़ यात्रा प्रारंभ की।
भक्तों ने कंधों पर उठाई कावड़, गूंजे ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे
श्रद्धालु “बोल बम” के उद्घोष और नारंगी वस्त्र धारण कर 32 किमी की पदयात्रा में निकले। ओंकारेश्वर से जल भरकर यह यात्रा त्र्यंबकेश्वर महादेव और भिकुपुरा स्थित हनुमान मंदिर, कुरावद तक पहुंची। इस दौरान गिरधर यादव मित्र मंडल, डॉ. भूपेंद्र गुर्जर मित्र मंडल, वीरेंद्र माले मित्र मंडल, विष्णु यादव, प्रेमलाल गुर्जर, सुनील गुर्जर और श्री ढाबा कुरावद सहित कई सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा, जलपान, खिचड़ी, ठंडाई और भंडारों से यात्रियों का स्वागत किया।
📞 7772828778 | 7723024600
श्रद्धा, भक्ति और तप का संगम
बलराम गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि शिवभक्ति और तपस्या की प्रतीक है। मां नर्मदा का पावन जल लेकर एक ही दिन में 32 किलोमीटर की दूरी तय कर शिवालय में जलाभिषेक करना भक्तों की आस्था का गहन प्रमाण है।
आयोजक किशोर गुर्जर ने बताया कि इंदौर-इच्छापुर हाईवे यात्रा के दौरान शिवमय हो गया। सड़कों पर हर ओर बोल बम के जयघोष, नारंगी वस्त्रधारी भक्तों की कतारें और सेवा शिविरों से मार्ग भक्ति रस में डूबा रहा।
यात्रा के समापन पर त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर व भिकुपुरा हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर आराधना की। इस अवसर पर सरपंच सुनील गुर्जर, दिनेश गुर्जर, गजराज यादव, सुनील पवार, प्रवीण मुकाती, राजेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
🔸 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778 Email: editor@theindiaspeaks.com