📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
हरदा (मध्यप्रदेश)।
13 जुलाई को हरदा जिले स्थित राजपूत छात्रावास में हुए विवादास्पद घटनाक्रम के बाद शासन ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), एसडीएम और एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटा दिया गया है। वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी और ट्रैफिक थाना प्रभारी को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है।
छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग के बाद हुई सख्त कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, राजपूत समाज के छात्रावास में पुलिस द्वारा अनुचित बल प्रयोग और स्थिति के संवेदनशील समाधान में लापरवाही को लेकर यह कड़ी कार्रवाई की गई है। पूरे घटनाक्रम की जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला कि प्रशासन द्वारा स्थिति को गंभीरता से नहीं संभाला गया, जिससे समाज में आक्रोश व्याप्त हुआ।
📞 7772828778 | 7723024600
सरकार द्वारा यह संदेश स्पष्ट किया गया है कि किसी भी समाज या संस्था पर यदि प्रशासनिक शक्ति का दुरुपयोग हुआ तो दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने प्रशासनिक जवाबदेही और निष्पक्ष जांच के महत्व को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
🔻अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778 Email: editor@theindiaspeaks.com