बड़वाह, 17 अगस्त 2025 | The India Speaks
जनपद पंचायत बड़वाह की ग्राम पंचायत मोंगरगांव में मनरेगा योजना के तहत किए गए डायवर्शन चैनल निर्माण में भारी अनियमितता सामने आई है। The India Speaks की पड़ताल में पता चला कि ₹1,92,000 की राशि जॉब कार्डधारकों के नाम पर मनरेगा पोर्टल से निकाली जा चुकी है, जबकि नाली निर्माण अधूरा है।
सिर्फ कुछ मीटर बनी नाली, बाकी क्षेत्र कीचड़ और पानी से भरा
पीपलझर गांव में दुर्गा मंदिर से ससलिया तालाब तक डायवर्शन चैनल निर्माण प्रस्तावित था। लेकिन केवल कुछ मीटर तक ही नाली बनी है, शेष क्षेत्र में कीचड़ और पानी भरा हुआ है। जमीनी निरीक्षण में यह साफ़ देखा गया कि कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।
📞 7772828778 | 7723024600
The India Speaks ने की पड़ताल, ग्रामीणों को नहीं थी जानकारी
चौंकाने वाली बात यह रही कि गांव के अधिकांश लोगों को इस निर्माण कार्य की जानकारी तक नहीं थी। जॉब कार्ड से पैसे निकाले जा चुके हैं, लेकिन किसने कार्य किया, कब हुआ – यह भी स्पष्ट नहीं है।
जिम्मेदार कौन? ग्रामीणों ने की जांच की मांग
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कार्य पूरा नहीं होता, तब तक भुगतान नहीं होना चाहिए। ग्रामीणों ने जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
📢
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778
📧 Email: editor@theindiaspeaks.com
🔗 यह भी पढ़ें
खरगोन में महिला सुरक्षा अभियान शुरू, महेश्वर बना मॉडल टूरिज्म ज़ोन