📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

बड़वाह, 17 अगस्त 2025 | The India Speaks
जनपद पंचायत बड़वाह की एक और पंचायत में भ्रष्टाचार की आशंकाएं जन्मी है। ग्राम पंचायत बावी में बिना दिनांक और विवरण के करीब 80,000 रुपए के टैंट के बिल, और सार्वजनिक शौचालय को धर्मशाला की जमीन पर बनाकर उसे ही सौंपने जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं। यह खुलासे The India Speaks की ग्राउंड रिपोर्टिंग में हुए हैं।


पंचायत दर्पण पर मौजूद बिल से खुलासा, टैंट की जगह नुक्ती बेची?

The India Speaks को पंचायत दर्पण पोर्टल से मिली दस्तावेजी जानकारी के मुताबिक, करीब ₹80,000 के बिल एक टैंट हाउस के नाम पर लगाए गए हैं, लेकिन उसमें किसी कार्यक्रम की दिनांक, स्थान या उद्देश्य का उल्लेख नहीं है। एक बिल में तो “नुक्ती विक्रय” जैसी जानकारी दर्ज है, जो मनरेगा या पंचायत मद से टैंट बिल में दर्ज होना एकदम असंगत है।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

उपसरपंच का बताया जा रहा है टैंट हाउस, सीधा हितों का टकराव

ग्रामीणों का कहना है कि यह टैंट हाउस ग्राम पंचायत के उपसरपंच से जुड़ा हुआ है, जिससे यह प्रत्यक्ष हितों के टकराव (Conflict of Interest) का मामला बनता है। ऐसे में, बिना पारदर्शिता के पंचायत निधि का उपयोग खुद के संस्थान को भुगतान में करना कानूनी और नैतिक दोनों ही दृष्टिकोण से गलत है।


शौचालय नहीं, धर्मशाला को सौंप दिया सार्वजनिक शौचालय

ग्राम पंचायत बावी में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण सामाजिक धर्मशाला की जमीन के भीतर किया गया, और अब वह पूरी तरह से धर्मशाला को सौंप दिया गया है। इसका मतलब यह है कि सरकारी फंड से बना सार्वजनिक ढांचा एक निजी धार्मिक संस्था को सुपुर्द कर दिया गया, जो कि नीतियों के विपरीत है।


क्या बोले ग्रामीण?

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जनसुनवाई या ग्रामसभा में इन मामलों को न तो रखा गया और न ही स्वीकृति ली गई। उन्होंने जांच की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजने की बात कही है।


📢
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778
📧 Email: editor@theindiaspeaks.com

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।