📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
धर्मपुरी/ओंकारेश्वर, 30 जुलाई 2025 — ओंकारेश्वर परियोजना से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। आज दोपहर 1:30 बजे ओंकारेश्वर डैम के 17 गेट खोले जाएंगे, जिससे 10144 क्यूमेक्स पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जाएगा। प्रशासन ने इसके चलते अलर्ट जारी किया है।
डूब क्षेत्र के गांवों में मुनादी के निर्देश
धर्मपुरी क्षेत्र के समस्त पटवारी, सचिव व नगर परिषद सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने डूब क्षेत्र के गांवों में तत्काल मुनादी कराएं। लोगों से अपील की जा रही है कि वे नर्मदा नदी के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
📞 7772828778 | 7723024600
प्रशासन ने मुनादी का वीडियो रिकॉर्ड करने और उसका पंचनामा तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि आपदा प्रबंधन में पारदर्शिता बनी रहे।
🔴 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com