📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

अंबिकापुरी कॉलोनी का मामला, मृतक पहले कर चुका था माता-पिता पर हमला; पिता ने खुद पुलिस को दी जानकारी

इंदौर (एरोड्रम थाना क्षेत्र) – शहर के अंबिकापुरी कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे की मोगरी मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गोल्डी भावसार के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता पर लगातार संपत्ति को लेकर दबाव बना रहा था।

बेटे की जिद बनी जानलेवा

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गोल्डी भावसार मकान बेचना चाहता था, जबकि उसके पिता सतीश भावसार इसके खिलाफ थे। इसी बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहता था। मृतक ने कुछ समय पहले अपने माता-पिता पर भी हमला किया था।

बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई, जिसके बाद सतीश भावसार ने गुस्से में आकर मोगरी से बेटे पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल गोल्डी की मौके पर ही मौत हो गई।

पिता ने खुद की पुलिस को कॉल

घटना के बाद सतीश भावसार ने खुद पुलिस को कॉल कर वारदात की जानकारी दी और खुद को गिरफ्तार करने को कहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।


🟦 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे

📞 7772828778 | 📧 Email: editor@theindiaspeaks.com


ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।