📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर बालकिशन चौधरी सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

कटनी | 29 जुलाई 2025
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिला इकाई, कटनी द्वारा संगठन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश की राजनीति के कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों के मद्देनजर संगठन की समीक्षा, जिम्मेदारियों का पुनः निर्धारण और जमीनी मजबूती पर चर्चा करना रहा।


कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ पदाधिकारी

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मा. बालकिशन चौधरी (केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर, म.प्र.) उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. शिवकुमार वर्मा (जोन प्रभारी, सतना), मा. हरचरण अहिरवार (जिला प्रभारी, कटनी), मा. धनीराम चौधरी (जिला प्रभारी, कटनी) और अध्यक्षता मा. डी. सी. राम (जिला अध्यक्ष, बसपा, कटनी) द्वारा की गई।

इसके अलावा पूर्व जिला अध्यक्षगण, विधानसभा के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।


संगठन विस्तार और बूथ स्तर की मजबूती पर जोर

बैठक में पार्टी संगठन के विस्तार को लेकर कई सुझाव सामने आए। वक्ताओं ने कहा कि बसपा को गांव-गांव और हर वर्ग में पहुंचाने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं की सक्रियता जरूरी है। बूथ कमेटी गठन, युवाओं की भागीदारी और महिलाओं की सक्रिय भूमिका पर विशेष चर्चा की गई।

बालकिशन चौधरी ने कहा कि “बसपा की विचारधारा आज की सबसे सशक्त वैकल्पिक राजनीति है, जिसे दबाने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन हमारे कार्यकर्ता ही असली ताकत हैं।”
शिवकुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं को “संगठन को आत्मसात कर हर गली-मोहल्ले में संविधान और सामाजिक न्याय की बात पहुंचाने की अपील” की।


“जय भीम जय भारत, जय बसपा विजय बसपा” के नारों से गूंजा कार्यक्रम स्थल

कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने एकजुटता और संघर्षशीलता की शपथ ली। “जय भीम जय भारत जय बसपा विजय बसपा” के गगनभेदी नारों से आयोजन स्थल गूंज उठा।


अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com

Men's Clothing on Amazon
ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।