📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
प्रधान जिला न्यायाधीश अखिलेश जोशी की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने किया पौधारोपण
खरगोन, 01 अगस्त 2025।
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में पंच-ज अभियान के तहत 15 जुलाई से 15 सितंबर 2025 तक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खरगोन जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन की अध्यक्षता प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अखिलेश जोशी ने की। इस दौरान न्यायाधीशगण, अधिवक्ता, कर्मचारी और विधिक सेवा से जुड़े प्रतिनिधियों ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
📞 7772828778 | 7723024600
🌱 अभियान में न्यायाधीशगण और अधिवक्ताओं की सहभागिता
वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुख अधिकारी:
श्री पंकज सिंह माहेश्वरी, प्रधान जिला न्यायाधीश (कुटुंब न्यायालय)
श्री मसूद एहमद खान, विशेष न्यायाधीश
श्री विजय जोशी, अध्यक्ष, अभिभाषक संघ मण्डलेश्वर
श्री सुजीत कुमार सिंह, चतुर्थ जिला न्यायाधीश
श्री रवि झारोला, तृतीय जिला न्यायाधीश
श्री दीपक चौधरी, द्वितीय जिला न्यायाधीश
सुश्री प्रीति जैन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
श्री मोहित बड़के, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड
सुश्री शिवांगनी भट्ट, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड
श्री चंद्रेश मंडलोई, जिला विधिक सहायता अधिकारी
इसके अलावा अधिवक्ता श्री टी.सी. पाटीदार, पुष्पेंद्र गंगारेकर, वर्षा शुक्ला, लवकेश हिरवे और प्रशासनिक अधिकारियों व न्यायिक स्टाफ ने भी सक्रिय भागीदारी दी।
📞 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरें या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: 7772828778
📧 Email: editor@theindiaspeaks.com