📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

10 दिन बाद भी नहीं सुधरी स्थिति, पहले भी दिया था सिर्फ आश्वासन

बड़वाह, 11 अगस्त 2025 | The India Speaks
इंदौर इच्छापुर मुख्य मार्ग पर बड़वाह नगर के अलका पार्क और गोविंद पैलेस होटल के पास हर साल की तरह इस बार भी भयंकर जलभराव हो गया है। लगातार बारिश के चलते सड़क पर गड्ढों में पानी भरकर पूरे रास्ते को तालाब जैसा बना दिया है। इस जलजमाव के कारण बाइक सवारों और पैदल यात्रियों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

समस्या पुरानी, समाधान आज तक नहीं

अभी कुछ दिनों पहले ही The India Speaks ने इस गंभीर जनसमस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद कुछ स्थानीय मीडिया हाउसों ने भी इस मुद्दे को कवर किया। उस समय नगर पालिका बड़वाह के CMO ने हमारी टीम से दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया था।
लेकिन करीब 10 दिन बाद भी कोई ठोस कार्य नहीं हुआ। उल्टा स्थिति और बदतर हो गई है।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

जलभराव के कारण सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे बाइक सवारों के गिरकर घायल होने की घटनाएं आम हो गई हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी यहां एक छोटी सी पुलिया हुआ करती थी, जो अब पूरी तरह गायब हो चुकी है।

समस्या प्रशासन के सामने, फिर भी अनदेखी

इंदौर इच्छापुर रोड़ बड़वाह का प्रमुख मार्ग भी है जहां से हर दिन प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अमला गुजरता है। इसके बावजूद अब तक किसी अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

‘तालाब’ बन गई है सड़क

हर मानसून में यह क्षेत्र सड़क कम और तालाब ज्यादा लगने लगता है।
यह जलभराव आम जनता की परेशानी नहीं, बल्कि प्रशासन की असफलता का आईना बन चुका है।


📞 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे

7772828778 | Email: editor@theindiaspeaks.com

यह भी पढ़ें: –

बड़वाह में इंदौर इच्छापुर हाइवे पर जलभराव से जनता परेशान

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।