📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

बड़वाह (खरगोन), 15 अगस्त 2025 | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय बड़वाह में एक ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ। यहां खरगोन जिले का अब तक का सबसे ऊंचा 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया, जिसे गणमान्य नागरिकों एवं अतिथियों की उपस्थिति में फहराया गया।

बाइक रैली से तिरंगा पहुंचा महाविद्यालय

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे कृषि उपज मंडी, बड़वाह से निकाली गई विशाल बाइक रैली से हुई, जिसमें हाथों में तिरंगा लिए नगर के युवाओं ने देशभक्ति के नारों के साथ सहभागिता की। रैली शासकीय महाविद्यालय परिसर पहुंचकर 10:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम में परिणत हुई।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

गौरवपूर्ण अध्यक्षता और अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़वाह विधानसभा अध्यक्ष श्री सचिन बिरला ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल उपस्थित रहे।
विशेष अतिथियों में शामिल रहे –

श्री महिम ठाकुर

श्रीमती उमा लक्ष्मण काग

श्री खुमान सिंह जाट

साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, पूर्व विधायक श्री हितेंद्र सिंह सोलंकी सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।

स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन

कार्यक्रम के दौरान परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की भव्य प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन भी किया गया, जो छात्रों को राष्ट्र सेवा और आत्मबोध की प्रेरणा देगा।

जनभागीदारी समिति व प्रशासन का योगदान

कार्यक्रम के निवेदक रहे:

श्री जितेंद्र सुराणा, अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति

श्री सत्यनारायण दर्रो, एसडीएम बड़वाह

डॉ. मंगला ठाकुर, प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय बड़वाह

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।