📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
इस बार बड़वाह ब्लॉक के काटकूट में होगा भव्य आयोजन, जयस कार्यकर्ताओं ने की अनुमति की मांग
बड़वाह, 22 जुलाई।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस बार का मुख्य आयोजन बड़वाह ब्लॉक के ग्राम काटकूट में प्रस्तावित है, जिसके लिए सोमवार को जयस (JAYS) कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को आवेदन सौंपा।
जयस ब्लॉक प्रभारी चेतन मंडलोई के नेतृत्व में कार्यकर्ता SDM कार्यालय पहुँचे और नायब तहसीलदार को आयोजन की अनुमति हेतु ज्ञापन सौंपा। आवेदन में आयोजन की रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनभागीदारी और शांतिपूर्ण आयोजन की बात प्रमुख रूप से कही गई।
📞 7772828778 | 7723024600
इस मौके पर जयस ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र पटेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश अजनारे, जनपद सदस्य गोविंद बर्डे, नानू डावर, शोभाराम कुशवाह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📧 Email: editor@theindiaspeaks.com