📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
बड़वाह – द इंडिया स्पीक्स
बड़वाह कस्बा पंचायत में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला आखिरकार उस अंजाम तक पहुंच गया, जिसका सभी को लंबे समय से इंतज़ार था। पंचायत में हुए वित्तीय घोटालों की लगातार शिकायतों और जांच के बाद, दोषी सरपंच चेतना पाटीदार को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के बाद पूरे शहर में चर्चा का माहौल गरमा गया है।
लोगों के अनुसार अब चेतना पाटीदार छह वर्षों तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकेंगी। यह आदेश जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 40 के तहत जारी किया गया है।
इस मामले की शिकायत पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस नेता संतोष मालवीय सहित अन्य नागरिकों ने की थी, जिसमें गांव की नल-जल योजना और अन्य निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था।
📞 7772828778 | 7723024600
जांच में सामने आया कि:
नल-जल योजना में ₹19.60 लाख
अन्य निर्माण कार्यों में ₹88.24 लाख
कुल मिलाकर ₹1,07,84,886 का घोटाला किया गया।
सरपंच को इस मामले में 15 जुलाई को जिला पंचायत खरगोन के समक्ष अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया था, लेकिन संतोषजनक उत्तर या प्रमाण न दे पाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई।
हालांकि सरपंच चेतना पाटीदार ने इस निर्णय को गलत बताया है और इंदौर हाईकोर्ट में वसूली रोकने के लिए याचिका दायर की है। अब यह मामला न्यायालय में है, जहां दोनों पक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे। कोर्ट के फैसले के बाद ही नए सरपंच का चुनाव संभव होगा।
📋 वसूली आदेश: जिला प्रशासन द्वारा संबंधित व्यक्तियों पर देय राशि विवरण
नाम पद राशि (₹)
चेतना पाटीदार सरपंच, ग्राम पंचायत बड़वाह कस्बा ₹41,03,469
बाबूलाल सिंटोले सचिव, ग्राम पंचायत बड़वाह कस्बा ₹41,03,469
संजय मिश्रा उपयंत्री, जनपद पंचायत बड़वाह ₹1,91,866
आशीष पाटीदार उपयंत्री, जनपद पंचायत बड़वाह ₹48,275
शैलेन्द्र सोहनी उपयंत्री, जनपद पंचायत बड़वाह ₹68,750
संजय चौबे सेवानिवृत्त सहायक यंत्री ₹3,08,891 (पेंशन से वसूली हेतु निर्देशित)
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📧 Email: editor@theindiaspeaks.com